अब घबराने से क्या होगा

*उठिए, जागिये, समझिए*

कोरोना नही दिखता है ओर उसका प्रभाव भी 5 से 15 दिन में दिखता है।

आपने खबरों में जाना होगा झुंझुनूं का दंपति, लंदन से लौटी गायिका, भीलवाड़ा के डॉक्टर आदि ने क्या किया।

क्या किसी को पता था कि ये व्यक्ति ऐसा कर सकते है। इनको खुद को भी मालूम नही होता जब तक की कोरोना के लक्षण सामने नही आते। लक्षण सामने आने में 5 से 15 दिन लगते है।

*हो सकता है कोरोना से ग्रसित निम्न में से कोई हो:-*
आपका कोई परिवारजन
आपका दूधवाला
आपका अखबार वाला
आपका ड्राइवर
आपका पान वाला
आपका घरेलू नौकर
आपका आफिस स्टाफ
आपके कार्य क्षेत्र का कोई व्यक्ति
आपसे पिछले 10 से 15 दिन पहले मिला कोई व्यक्ति
या आप स्वयं

अब घबराने से क्या होगा? सरकार ने तो कब से कॉलर ट्यून बजा दी की हाथ साफ रखो, किसी से मिलो नही।

अब वह समय भी निकल गया। क्या अब कुछ नही कर सकते?

क्यों नही, जरूर आप अब भी समाज का उदाहरण बन सकते है। आज से ही कम से कम 15 दिनों के लिए अपने घर मे रहे, परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताइए।
जनता कर्फ्यू का पालन करे। ये मत सोचिए मेरे बिज़नेस का क्या होगा, सैलरी काट जावेगी।

आप सभी से निवेदन की स्तिथि को गंभीर होने से पहले ही खुद को गैर सामाजिक कर लेवे। ताकि अगर आप स्वयं भी इस वायरस से ग्रसित होवे तो व्यवस्था को आपको संभालने का मौका मिले, पर अगर एक बार स्तिथि काबू से बाहर हो गयी तो किसी के नियंत्रण में नही रहेगी।

कृपया ध्यान दीजिए, ये केवल *अपील ही नही है चेतावनी* मानिए।

स्वमं,परिवार,समाज व देश के लिए आपके द्वारा लिए गए इस कदम पर आपको कल फक्र होगा।
artists social media jaipur - vijay tiwari - 7073741421,8949571941,9351018521

Comments