कलाकार पहचान पत्र
*****************
TV/FILM/SINGER ARTIST CARD ***************************
जब कोई कलाकार मुम्बई या भारत के किसी भी हिस्से में tv या film की शूटिंग करता हैं तब सेट पर उसकी जेब मे आर्टिस्ट कार्ड होना आवश्यक हैं। यह आर्टिस्ट कार्ड भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित एसोसिएशन के द्वारा जारी किया जाता हैं। आर्टिस्ट कार्ड जारी करने वाली ये संस्थाएं भारत सरकार/राज्य सरकार के श्रमिक संघ अधिनियम 1926 (INDIAN TRADE UNION ACT 1926 ) के अंतर्गत संचालित होते हैं।
आर्टिस्ट कार्ड की जरूरत *********************
एक कलाकार के पास 3 मुख्य कारणों से आर्टिस्ट कार्ड होना बहुत जरूरी हैं। 1) स्कूल, कॉलेज,कंपनी, सेना, सरकारी कार्यालय, निजी कारखाने इत्यादि स्थानों पर काम करने वालों के पास जिस तरह से उनका पहचान पत्र ( IDENTITY CARD ) होता हैं उसी तरह से एक कलाकार के पास भी उसका पहचान पत्र होना चाहिए। ” मैं tv या film कलाकार हूँ ” बोलने से अच्छा है कि आपका पहचान पत्र देखकर ही लोग आपको कलाकार की तरह सम्मान देंगे। आपकी पहचान ही आपकी शान होगी। 2) सेट पर शूटिंग करते समय यदि कोई दुर्घटना हो जाती हैं जिसकी वजह से कलाकर की मृत्यु हो जाती है, आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से वह विकलांग/अपाहिज हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में कलाकार जिस एसोसिएशन से रजिस्टर्ड मेंबर है वो एसोसिएशन उस प्रोड्यूसर से कलाकार को, या उसके परिवार को आर्थिक सहायता या मुआवजा दिलाने में मदद कर सकती हैं। यदि आप एसोसिएशन के मार्फ़त ग्रुप इन्शुरन्स स्कीम के अंतर्गत किसी बीमा कंपनी से बीमा करवाया गया है तो उस बीमा कंपनी के पास जाकर एसोसिएशन आपको या आपके परिवार को उस दुर्घटना की मुआवजा राशि दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध होगी।
Comments
Post a Comment